गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश शासन ने पशु जन्म नियंत्रण नियम-2023 के तहत गठित राज्य पशु जन्म नियंत्रण कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को अपराह्न चार बजे होगी। यह बैठक प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन, लखनऊ में आयोजित होगी। इस बैठक से गोरखपुर नगर निगम समेत सभी नगर निगमों के पशु कल्याण अधिकारी वर्चुअल शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में नगर निगमों, स्वास्थ्य, पंचायती राज और पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड और पीपुल्स फॉर एनिमल के प्रतिनिधि भाग लेंगे। राज्य समिति का गठन 30 जून को किया गया था। इसका उद्देश्य प्रदेश भर में वैज्ञानिक एवं चरणबद्ध तरीके से पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करना और उसकी निगरानी सुनिश्चित करना है...