एटा, अगस्त 6 -- मोहल्ला मालियान में मंगलवार रात को भैंस चोरी के शक में दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया। मारपीट पथराव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी लोग भाग गए। मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को एसएसपी ने कोतवाल को हटा दिया। सीओ अलीगंज ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। थाना राजा का रामपुर के मोहल्ला मालियान में मंगलवार की देररात रमेश के घर में गांव का ही जितेंद्र घुस आया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शराब के नशे में आया युवक भैंस खोलने लगा। इसकी शिकायत घरवालों ने पिता राकेश से की गई। आरोप है कि चोरी की बताने पर वह हमलावर हो गए और पीड़ित पर हमला कर दिया। हमले की जानकारी पर पीड़ित प...