उन्नाव, जुलाई 30 -- फतेहपुर चौरासी। थाना पुलिस ने बुधवार सुबह राजब्रिक फिल्ड हीराखेड़ा दौलतपुर मार्ग पर दबिश देकर पशु चोरी के पांच वांछित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। कठिघरा गांव निवासी राम रहीम ने सोमवार को दरवाजे बंधी दो मवेशी चोरी का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन शुरू की। तब बुधवार को पुलिस ने आरोपितों में कानपुर देहात थाना शिवली के सरैया लालपुर गांव निवासी सूरज सिंह पुत्र रमेश, कानपुर नगर थाना गोविन्द नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी लालू अहमद व थाना कल्यानपुर इंद्रानगर के जीटी रोड राजकीय उननयन बस्ती निवासी विश्वजीत उर्फ राहुल पुत्र जवाहर लाल तथा रायबरेली थाना सलवन के करईया बाजार निवासी मोनू उर्फ अनमोल और फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद के मदनपुर गांव निवासी चिन्टू उर्फ शिवांश पुत्र सुनील को पकड़ कर उनके पास एक भैंस, लोडर,...