हापुड़, सितम्बर 17 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव अचपलगढ़ी में सोमवार की देर रात चोर ने घेर में बंधी भैंस और बछड़े को कैंटर में लादकर चल पड़ा। रिलांयस रोड पर पहुंचने पर पुलिस को देखकर चोर कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। गांव अचपलगढ़ी निवासी संजय ने बताया कि पशुपालन करके परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार की को अचानक के कैंटर जाने की आवाज सुनाई दी। घेर में जाकर देखा तो भैंस और बछड़ा गायब थे। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कैंटर का पीछा करना शुरु कर दिया। रिलायंस रोड पर आगे गश्त कर रही पुलिस को देखकर चोर कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए कांबिंग की, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि कैंटर को कब्जे...