मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- गांव बेहड़ा अस्सा में पशुपालन विभाग तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के पशुचिकित्सा वैज्ञानिकों के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित हुआ। पशु आरोग्य मेला में मार्गदर्शन कुलपति डाक्टर केके सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर जितेन्द्र गुप्ता शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए पशुपालन अत्यंत आवश्यक है तथा ऐसे आयोजनों से ग्रामीणों को पशुओं से संबंधित सरकारी योजनाओं एवं वैज्ञानिक जानकारिया मिलती है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर स्नेहल निर्वाण ने बताया कि यह मेला ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं आधुनिक पशु-चिकित्सा सुविधाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। कृषि विवि, मेरठ के ...