नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम आगामी 05 फरवरी से जिले भर में चलाया जाएगा। एम्बुलेटरी यान के माध्यम से जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों में प्रभारी पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा। शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गयी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुशवाहा ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जबकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 05 फरवरी को सिरदला प्रखंड पशु चिकित्सालय के अधीन इस्लामपुर पंचायत के बड़गांव में अभियान चलाया जाएगा। 06 फरवरी को नवादा प्रखंड पशु चिकित्सालय के अधीन कादिरगंज पंचायत के ग्राम सहजपुरा, 08 फरवरी...