अमरोहा, अक्टूबर 9 -- अमरोहा ब्लाक के गांव जब्दी में बुधवार को पंडित दीनद‌याल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य राहुल चौहान ने गोपूजन कर किया। शिविर में 573 पशुओं का पंजीकरण किया गया। सामान्य चिकित्सा 58 पशु, कृमिनाशक दवापान 242 पशु, लघु शल्य चिकित्सा 24 पशु, गर्भ परीक्षण 45 पशु, कृत्रिम गर्भाधान पांच पशु, बधियाकरण 19 पशु व बांझपन चिकित्सा 181 पशुओं का किया गया। सीवीओ डा.आभा दत्त व डा.रामवीर सिंह ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को दी। डा.शशांक नाथ ने पशुधन बीमा व खुरपका, मुंहपका की जानकारी दी। डा.पुष्पेंद्र कुमार ने पशुओं में थनेला, रेबीज व गला घोंटू बीमारी की जानकारी दी। इस दौरान डा.शशांक नाथ, मुकेश, जैकाश कैलाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...