अररिया, नवम्बर 13 -- अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बुधवार को बाह्य सीमाचौकी लैलोखर के अंतर्गत आने वाले वाइब्रेंट गांव लैलोखर में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को पशुओं की जांच और उपचार की नि:शुल्क सुविधा दी गई। शिविर में उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) डॉ. घनश्याम पटेल क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया। कुल 367 पशुओं की जांच की गई। साथ ही पशु पालकों को पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों, उनके लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई ताकि वे समय पर आवश्यक सावधानी बरत सकें। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक विनोद, सहायक उप निरीक्षक र...