किशनगंज, सितम्बर 13 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी की ओर से शुक्रवार को किसान संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडाबर स्थित नूरी चौक में किया गया। इस कार्यक्रम की आयोजिका एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि शिविर में वैज्ञानिकों ने पशुपालक परिवारों से सीधे संपर्क कर उन्हें पशुपालन से जुड़ी वैज्ञानिक गतिविधियों और महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 85 पशुपालकों के करीब 265 छोटे-बड़े पशुओं का इलाज किया गया। इन पशुओं में शल्य चिकित्सा, कृमि की समस्या, गर्भ जांच, प्रजनन संबंधी दिक्कतें, भूख की कमी और त्वचा रोग जैसी समस्याओं का निदान कर विशेषज्ञों ने उचित परामर्श दिया। इसके साथ ही बीमारियों के उपचार हेतु औषधियां, खनिज...