पिथौरागढ़, अक्टूबर 9 -- झूलाघाट। एसएसबी की 55 वीं बटालियन ने ध्याण के मड़सोन और जल्तुड़ी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उप कमांडेंट पशुचिकित्सा डॉ. पूजा फर्स्वान ने 251 मवेशियों का उपचार कर पशुपालकों को दवाइयां वितरित की। शिविर में 48 पशुपालक मौजूद रहे। पशुपालकों ने एसएसबी के ओर से संचालित शिविर की सराहना की। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि बटालियन के और से आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...