रांची, जुलाई 10 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड अंतर्गत डुंडी गांव में बुधवार को 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा-निर्देश पर आयोजित इस शिविर का नेतृत्व एफ कम्पनी के प्रभारी निरीक्षक अमल सेन ने किया, जबकि शिविर में चिकित्सा सेवा का पर्यवेक्षण द्वितीय कमांड डॉ विचार नेमा ने किया। शिविर का आयोजन डुंडी गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें डुंडी, खेसारीबेरा और मसीडीह टोला के ग्रामीणों के पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। कुल 228 पशुओं की जांच की गई, जिनमें गाय, बैल, बकरी व भैंस शामिल थे। पशुओं की बीमारी की पहचान कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में निशुल्क दवा वितरण भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत...