लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- थारू गांव कजरिया में एसएसबी ने पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर पहुंचे जहां मौजूद पशु चिकित्सक ने पशुओं का स्वास्थ्य चेक कर पशुओं की बीमारियों से संबंधित निशुल्क दवाएं पशु स्वामियों को सौंपीं। 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक कमांडेंट माधब चन्द्र घोष के निर्देशन पर थारू गांव कजरिया में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद पशु चिकित्सक डा. शालिनी परिहार ने पशुओं का चेकअप कर पशु स्वामियों को नि शुल्क दवाएं दीं। शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पशु पालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य व देखभाल के प्रति जागरूक करना तथा बीमार एवं संक्रमित पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा जांच व उपचार करना था। इस अवसर पर 31 प...