किशनगंज, जुलाई 12 -- पोठिया, निज संवाददाता। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को भोटाथाना पंचायत मेछाबाड़ी गांव में 70 वीं किसान संवाद और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी द्वारा आयोजित किया गयाक बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह ने किसान संवाद एवं पशु चिकित्सक शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इसे पशुपालकों के हित में महाविद्यालय द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया।शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास करना हैक आयोजित कार्यक्रम के आयोजक डॉ. संजीव रंजन, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि किसान संवाद का आयोजन महाविद्यालय...