लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- पलियाकलां, संवाददाता। एसएसबी 39 वीं वाहिनी के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में अपने अपने पशुओं को लेकर पहुंचे 23 ग्रामीणों के 71 पशुओं की जांच कर पशु स्वामियों को दवाएं दीं गईं। एसएसबी 39वीं वाहिनी द्वारा समय समय पर बार्डर पर बसे ग्रामीणों के लिए कैंप का आयोजन कर उन्हें विभिन्न निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराती रहती है। इसी क्रम में सोमवार को एसएसबी 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर बार्डर पर स्थित विचित्र नगर कालोनी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 71 पशुओं की जांच कर पशु स्वामियों को निःशुल्क दवाइयां सौंपीं गईं। आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में द्वितीय कमान अधिकारी पशु चिकित्सा डा. शालिनी परिहार सहित जवान व ग्रामीण मौजूद रहे। ...