सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- धनपतगंज, संवाददाता विकासखण्ड स्थित देहली पशु चिकित्सा उप केंद्र पर पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती न होने से पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था रामभरोसे बनी है। पशुओं में टीकारण,चिकित्सा हेतु पशुपालकों को दर दर भटकना पड़ रहा है। धर्मदास पुर ,देहली व सराय माफी में पशु चिकित्सा उपकेंद्र की स्थापना कर पशुओं की चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। मुख्य पशु चिकित्सा केंद्र पर डाक्टर पीके अग्रहरी व उपकेंद्र धर्मदासपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर संदीप सिंह व सरैया माफी उपकेंद्र पर पशु धन प्रसार अधिकारी के पद पर कुलदीप सिंह की तैनाती की गई है। परन्तु देहली उपकेंद्र पर तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी अजीत सिंह की आकस्मिक मृत्यु के बाद से देहली उपकेंद्र रिक्त है, जिसके चलते डेयरी उद्योग से जुड़े किसानों को अपने पशुओं की चिकित्सा व टीकाकरण...