मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। बघरा ब्लॉक में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुधी श्रीवास्तव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह बजरंग दल को लेकर विवादित बयान देती सुनाई दे रही हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो उस समय का है जब बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने अमीरनगर गांव में घायल गोवंश को लेकर डा. सुधी श्रीवास्तव को फोन किया था। बातचीत के दौरान कार्यकर्ता ने अपना परिचय बजरंग दल से जुड़े होने के रूप में दिया तो पशु चिकित्सा अधिकारी ने विवादित टिप्पणी कर दी। ऑडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने डा. सुधी श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी क...