उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। जिला पशु चिकित्सालय में पशुओं के इलाज के लिए रखी गई दवाओं को कचरे की तरह फेंका जा रहा है। शुक्रवार को दवाखाने का निरीक्षण करने पहुंचे औषधि निरीक्षक यहां दवाओं की हालत देखकर खुद अवाक रह गए। इसदौरान पांच दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिए भी भेजे गए हैं। दवाओं की प्रभावशीलता, गुणवत्ता व सुरक्षा बरकार रखने के लिए दवाओं का ठीक ढंग से भंडारण किया जाता है। इसके लिए शासन द्वारा कुछ नियम भी बनाए गए हैं। हालांकि जिला पशु चिकित्सालय में तैनात कर्मी दवा भंडारण संबंधी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां दवाओं का भंडारण कचरे की तरह किया जा रहा है। शुक्रवार को पशु चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे औषधि निरीक्षक अशोक कुमार के निरीक्षण में दवाओं के भंडारण में की जा रही लापरवाही खुलकर सामने आ गई। दवाओं को जिस कमरे में भंडारित ...