लखनऊ, मार्च 2 -- लखनऊ। गोसाईंगंज स्थित पशु चिकित्सालय का ताला तोड़कर घुसे चोर ने तोड़फोड़ कर एक हजार रुपए पार कर दिए। गोसाईंगंज पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक शनिवार रात में पशु चिकित्सालय के पास मे रहने वाला बबलू सिंह शटर तोड़कर चिकित्सालय में घुस आया। इसके बाद प्रिंटर व अन्य सामान तोड़ कर एक हजार रुपए चोरी कर लिए। परिसर में रह रहे कर्मचारियों ने चीख पुकार मचाई तो वह भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...