लातेहार, जून 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला पशु चिकित्सालय को पिछले दिनों केड़ में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें अपने बीमार पशुओं को इलाज कराने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेतला का पशु चिकित्सालय बंद देख वे काफी हैरान-परेशान हैं। मालूम हो कि इसके पूर्व बेतला जनता लॉज परिसर में पशु चिकित्सालय के होने से पशुपालकों को पशुओं का इलाज कराने में काफी सहूलियत होती थी। इस संबंध में बरवाडीह के प्रखंड पशुपालन पदा डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि वन - विभाग द्वारा बेतला का कमरा खाली करा दिए जाने के बाद पशु चिकित्सालय के लिए कहीं भी और कोई दूसरा जगह उपलब्ध नहीं था। इसलिए चिकित्सालय को केड़ में शिफ्ट करना विभाग की मजबूरी थी। वहीं बीएएचओ डॉ प्रमोद ने फिलहाल केड़ पंचायत स्थित राजस्व कर...