बिजनौर, दिसम्बर 20 -- कस्बे में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में काफी समय से चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण क्षेत्र वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों ने पशु चिकित्सालय पर पशु चिकित्साधिकरी तैनात करने की मांग की है। विकासखंड में चार पशु चिकित्सालय हैं इनमें से तीन पशु चिकित्सालय पर पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती नहीं है। एक मात्र नगीना पशु चिकित्सालय पर चिकित्साधिकारी की तैनाती है। शेष सभी पशु चिकित्सालयों का चार्ज एक ही चिकित्सक के पास है। बाकी स्थानों पर फार्मासिस्ट से ही पशुओं का उपचार कराया जा रहा है। विकासखंड में कोतवाली देहात, नगीना, बढ़ापुर तथा रायपुर सादात में चार पशु चिकित्सालय हैं। नगीना पशु चिकित्साधिकारी रजनीश कुमार पर ही सभी चिकित्सालयों का चार्ज है । वह बारी-बारी से सभी पशु चिकित्सालयों पर अपनी ...