गोरखपुर, जून 7 -- खोराबार,गोरखपुर हिंदुस्तान संवाद। राजकीय पशु चिकित्सालाय खोराबार के प्रांगण में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हो गया है। पानी जमा होने से पानी में दुर्गंध के साथ गंदगी का अम्बार लगाया हुआ है। अस्पताल पर आने-जाने वाले एवं कस्बे के लोग किसी तरह हैंडपंप का उपयोग कर पा रहे हैं। लेकिन पशु विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं पहुंच रहा। परिसर के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियां भी हो गई हैं, लेकिन खोराबार के पशु अस्पताल के डाक्टर प्रभारी का ध्यान गंदगी की ओर नहीं जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...