लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। नगर में एक 5 माह की बछिया की मौत के मामले में पशु चिकित्सालय की लापरवाही का आरोप लगाते हुए पशु स्वामी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। अलीगंज रोड सिंगाही धर्मशाला निवासी पंकज मिश्रा का कहना है कि बछिया के इलाज के लिए फार्मासिस्ट मनोज राना को बुलाया गया, लेकिन उन्होंने स्वयं जाकर इलाज नहीं किया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यदुनाथ राठौर को भेजा। आरोप है कि यदुनाथ राठौर ने बछिया को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे बछिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पशु स्वामी ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। जांच के आदेश नीलकंठ मैदान चौकी प्रभारी सर्वेश मौर्या और सिपाही रामभुल वर्मा को दिए गए, लेकिन आरोप है कि चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और 8 दिन बीतने...