गंगापार, अगस्त 26 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। उप जिलाधिकारी करछना भारती मीणा ने मंगलवार को करछना, कौंधियारा और चाका के पशु चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसरों में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। सफाई की खराब व्यवस्था पर संबंधित कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर साफ-सफाई सुनिश्चित न होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय जैसी सार्वजनिक सुविधा का वातावरण स्वच्छ होना जरूरी है, ताकि पशुपालकों और ग्रामीणों को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...