मुजफ्फर नगर, मई 19 -- बघरा ब्लाक में कार्यरत पशु चिकित्साधिकारी डा. सुधी श्रीवास्तव के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को गौसेवकों ने डीएम से शिकायत की है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी डीएम को देते हुए कार्रवाई की मांग की है। गौ सेवक नीशू ने बताया कि बघरा ब्लाक मे पशु चिकित्सक अधिकारी डा. सुधी श्रीवास्तव द्वारा गलत व्यवहार व बदसूलकी बतमीजी एक आडियो गत आठ मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसकी शिकायत उसी दिन जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक मैं अपने पैर में चप्पल नहीं डालूंंगा। यह बेसहारा गौमाताओं के सम्मान के लिए। गौसेवकों ने डा. सुधी श्रीवास्तव को शीघ्र संस्पेंड करने की मांग की है। इस दौरान अनुज कुमार, अंकुर त्यागी, आकाश सैनी, दीपक क...