मऊ, अगस्त 21 -- पहसा। विकासखंड रतनपुरा के चकरा, ढोलवन, मुस्तफाबाद आदि गांवों में चलाए जा रहे एफएमडी (खुरपका एवं मुंह पका) टीकाकरण का बुधवार को राजकीय पशु चिकित्साधिकारी मनोज यादव ने गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पशु पालकों को पशुओं को बीमारी से बचाने के उपाय भी सुझाए। डा.मनोज यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में पशुओं में खुरपका -मुंह पका एवं लंपी रोग तेजी से फैलता है। पशुओं को इन रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस मौसम में पशुओं में होने वाली बीमारी खुरपका व मुंह पका के अलावा लंपी रोग से पशुओं के बचाने के लिए पशुपालकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित पशु से अन्य पशुओं में तेजी से फैलता है। जिससे पशुपालकों को व्यापक पैमाने पर नुकसान की संभावना रहती है। निरीक्षण...