बदायूं, सितम्बर 2 -- पशु प्रेमी संगठन पीपल फॉर एनिमल्स के जिला अध्यक्ष वीकेंद्र शर्मा ने बिनावर पशु अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ थाने पर मांग पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि चिकित्सक ने शासन से मिले निर्देशों के बावजूद पशुओं पर हो रही क्रूरता रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। पीपल फॉर एनिमल्स के जिला अध्यक्ष वीकेंद्र शर्मा और थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के बीच हुई बातचीत का ऑडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले की जांच एसएसपी ने सीओ सिटी को सौंपी थी। इसके बाद सोमवार को वीकेंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ बिनावर थाने पहुंचे और मांग पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वीकेंद्र ने बताया कि घटपुरी बाजार सहित कई स्थानों पर पशुओं पर क्रूरता हो रही है। शासन की ओर से सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों में क्रूरत...