गाजीपुर, अगस्त 14 -- सैदपुर । नगर के ब्लॉक मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल पर कार्यरत पशु चिकित्सक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के पशुपालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पशु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पंकज कुमार, अभिषेक शाहा, सुरेश, राहुल, जितेंद्र, राकेश आदि ने बताया कि जब से चिकित्सालय पर पशु चिकित्सक अल्पनारायण सिंह आए हैं, तब से यहां ना तो पशुओं की दवा उपलब्ध हो रही है और ना ही उनका समुचित इलाज हो पा रहा है। दवा रजिस्टर पर दस्तक करा के सिर्फ एल्बेंडाजोल दवा दी जा रही है। आरोप लगाया कि पशु के कान का टैग गिर जाने पर चिकित्सक प्रति टैग 500 रुपये वसूल रहे हैं। डॉक्टर अल्प नारायण ने बताया कि हमारे यहां जो दवा उपलब्ध होती है वह सभी दवाएं पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाती है। पशुओं की टैगिंग का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आरोप निराधार है।

हि...