औरंगाबाद, जून 9 -- अंबा थाना क्षेत्र के हड़िया गांव निवासी विजय कुमार सिंह ने अपने भाई अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कुटुंबा थाने में आवेदन देकर नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। विजय ने बताया कि अजय पशु चिकित्सा का काम करते हैं। रविवार को वह कुटुंबा थाना क्षेत्र के सुही गांव में सीमेन चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में सुही और खपिया गांव के बीच कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। आवेदन में विजय ने अंबा थाना क्षेत्र के हड़िया निवासी राजकुमार सिंह और शिवपूजन कुमार, चंदौत ढोंगरा निवासी मथुरा सिंह, अमित कुमार और अभिषेक कुमार, नवीनगर थाना क्षेत्र के धनांव निवासी प...