घाटशिला, मार्च 9 -- गालूडीह। दिगड़ी गांव में मवेशियों की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने अहम कदम उठाया है। डॉ सिकेंशी यादव के आदेशानुसार के पशु चिकित्सको के द्बारा दो टीम बनाकर गालूडीह थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मवेशियों को टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसको लेकर डाक्टरों ने गांव में मुखिया, पंचायत, वार्ड मेम्बरो की मदद ली जा रही है । पशु चिकित्सको को सुचना देकर मवेशियों का ठहराव करवाकर उसे वैक्सीन- टीकाकरण किया जा रहा है।पशु चिकित्सको की टीम में आए डाक्टरों दुखीराम महतो,सुबल चंद्र दास, साधना दास, श्याम किशोर राम और अभिजीत विषई ने बताया कि पशुओं की यह बीमारी छुआ छुत जैसी है । एक पशु दुसरे पशु के संपर्क में आने से बीमारी फैल रही है। इसलिए टीकाकरण उस गांव से सटे सभी गांवों केएस पशुओं का किया जा रहा है। इधर उन्होंने बताया कि मृतक पशुओं के सेंप...