हल्द्वानी, अगस्त 5 -- रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा को इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने नेशनल को-कन्वीनर जू एंड वाइल्डलाइफ वेटरिनेरियन के रूप में सम्मानित किया। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। डॉ. शर्मा ने अब तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं आस-पास के क्षेत्रों में 200 से अधिक बाघों और गुलदारों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उपनिदेशक राहुल मिश्रा, अमित ग्वासीकोटी, रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला, रेंजर उमेश आर्या आदि ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...