दरभंगा, अगस्त 4 -- बिरौल। देवघर कांवर यात्रा पर गए पड़री गांव के चंदन ठाकुर का निधन रविवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गया। 45 वर्षीय स्व. ठाकुर की अपने गांव के अलावा आसपास के गांवों में पशु चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान थी। उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण कांवर यात्रा में डाक बम की नौ सदस्यीय टीम में शामिल सरपंच अच्युतानन्द ठाकुर ने बताया कि 29 जुलाई को घर से देवघर कांवर यात्रा पर प्रस्थान किए थे। बुधवार को दो बजे दिन में गंगाजल लेकर दूसरे दिन गुरुवार को 11 बजे दिन में बाबाधाम पहुंचकर सभी सकुशल पूजा कर संपन्न हुए। चार दिन लगातार पूजा करने के बाद रविवार की सुबह छह बजे पूजा के लिए चलने को कहा। तब उन्होंने सीने में दर्द होने की बात बतायी। तत्क्षण उन्हें बाबा परिसर के बगल स्थित अस्पताल ले जाया ग...