गंगापार, जुलाई 30 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। उप जिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब बेलन नहर प्रखंड के उपखंड कार्यालय द्वितीय का निरीक्षण किया। जहां सहायक अभियंता अजय कुमार सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद मिले, वहीं उन्होंने अन्य अधिकारियों के बारे में भी जानकारी ली। सिंचाई विभाग के ऑफिस का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम सीधे पशु चिकित्सालय कोरांव पहुंचे जहां उन्होंने आवश्यक अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान न तो पशु चिकित्सक और न ही फार्मासिस्ट मिले। अस्पताल परिसर में महज पत्र वाहक सतीश यादव मौजूद रहे। जिन्होंने अस्पताल के आवश्यक अभिलेखों का भी निरीक्षण कराया। फार्मासिस्ट कक्ष को किचन के उपयोग में लाते हुए पाया गया। मामले में एसडीएम ने पशु चिकित्सक से स्पष्टीकरण...