मथुरा, नवम्बर 17 -- "पशु जन्म नियंत्रण (श्वान कल्याण और जनस्वास्थ्य जागरूकता)" विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु)में किया गया। कार्यक्रम पशु कल्याण बोर्ड ऑफ इंडिया (एडब्लूबीआई), पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अभिजीत मित्रा के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण में देश के 13 राज्यों-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक-से आए 25 पशुचिकित्सकों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य पशु चिकित्सकों को श्वान जनसंख्या नियंत्रण, पशु कल्याण तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नत ज्ञान एवं व्यावहार...