पीलीभीत, मई 12 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। टाइगर रिजर्व और इनसे सटी बस्ती में जब तब वनजीवन और वन्यजीवों को लेकर आने वाले मामलों पर पशु चिकित्सक भी उपचार आदि कर सकेंगे। इसको लेकर हुई तैयारियों के अंतर्गत कई जिलों के पशु चिकित्सकों को विश्व प्रकृति निधि व पीटीआर की तरफ से ट्रेंड किया जाएगा। पूरी कार्ययोजना तैयार कर इसी माह आयोजन कराया जाएगा। मानव वन्यजीव संघर्ष और अन्य घटनाओं को लेकर अमूमन सामने आता है कि टाइगर रिजर्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में ही डा.दक्ष गंगवार के अलावा अन्य चिकित्सको की कमी है। एक चिकित्सक अगर किसी खास आपरेशन पर दुधवा लखनऊ या बिजनौर चले जाएं तो यहां परेशानियां आ जाती है। इसी तरह की व्यवहारिक दिक्कतों को देखते हुए विश्व प्रकृति निधि ने वन विभाग के साथ मिल कर तय किया है कि क्यों न जिलों मे...