समस्तीपुर, जुलाई 9 -- हसनपुर। लरझा घाट थाना क्षेत्र के दर्जिया गांव के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से अंशु कुमार 18 की मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगलवार को साढ़े तीन बजे पशु चारा लेकर अंशु घर फुहिया आ रहा था। इसी क्रम में गांव से पूरव कमला बलान नदी के पानी में पैर फिसल जाने एवं अधिक पानी में चले जाने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से अंशु को पानी से निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में राजद नेता सह पूर्व मुखिया भिखारी लाल सिंह ने बताया कि फुहिया गांव से पूरव निचले भाग में कमला बलान नदी का पानी फैला हुआ है। जिस से बाढ़ का दृश्य कायम है। पूर्व मुखिया ने अंशु के परिजनों को मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है। अंशु बिपीन राय का पुत्र था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीप...