लोहरदगा, जून 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा कैरो प्रखंड के नदी नगड़ा गांव निवासी माघे उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि साजिद अहमद और सदर अस्पताल प्रतिनिधि सोनू कुरैशी ने पीड़ित परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अक्सर बारिश के मौसम में होती हैं। लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है।मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर कांग्रेस के युवा कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी, लच्छू उरांव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिवारके लिए यह एक बड़ा आघात है। कांग्रेस पार्टी की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।

हिंदी हिन्द...