आगरा, जून 18 -- खेत में पशु चराने गए मुल्तान सिंह (55) निवासी बाईंपुर सिकंदरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंकर जताकर पुलिस से शिकायत की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उनके भाई सुरेश यादव ने बताया कि भाई मुल्तान सिंह मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पशुओं को चराने के लिए खेत पर गए थे। शाम करीब छह बजे पशु अकेले घर वापस लौटकर आ गए। भाई नहीं लौटे। आसपास तलाश की। वह खेत पर अचेत अवस्था में पड़े मिले। उनके गले पर निशाना था। कपड़े फटे हुए थे। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का आरोप है कि उनके गले पर निशान था। उन्हें किसी ने साजिश के तहत मारा है। सिकंदरा थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपो...