मुंगेर, फरवरी 22 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पशु गणना को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को डीएचओ डा. कमल देव यादव ने सभी सर्वेयर एवं पशु चिकित्सकों के साथ आवश्यक बैठक की। बैठक में डीएचओ डा. यादव ने कहा कि 28 फरवरी तक पशु गणना का कार्य किसी भी कीमत परपूरा कर लें। उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि अब तक डाटा अपलोड करने में जो भी त्रुटियां हुई है, उसे जल्द से जल्द दूर कर पुन: अपलोड कर लें। अब तक किये पशु गणना में मुंगेर जिला दूसरे स्थान पर है। जबकि नवादा 80 .6 प्रतिशत पशु गणना का कार्य पूरा कर पहले स्थान पर है। मुंगेर जिला में अब तक 78.33 प्रतिशत पशु गणना का कार्य हुआ है। डीएचओ ने कहा कि पशु गणना के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोता ही बर्दास्त नहीं की जायेगी। वहीं जिला पशुपालन कार्यालय में शुक्रवार को पशु संसाधन सह प्रशिक्षण केन्द्र के लिये भू...