सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज स्थित तहसील सभागार में मंगलवार को नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने के लिए बनाए गए कानूनों और नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना था। शिविर में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे पशुओं की सुरक्षा, उचित देखभाल और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तथा समाज में पशु कल्याण को बढ़ावा देने में सहयोग करें। इस दौरान उदयभान, रघुवर प्रसाद, अजय पाठक, मुकेश श्रीवास्तव, पीएलवी अंकुर, अनिल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...