रामपुर, जून 2 -- अजीमनगर पुलिस ने पांच आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाई की है। आरोपी पिकअप में क्षमता से अधिक जानवर भरकर ला रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपियों पर संगीन धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला थाना क्षेत्र के खौद लालपुर रोड का है। पुलिस को सूचना मिली दो पिकअप में क्षमता से अधिक पशु भरकर लाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। दोनों पिकअप से पुलिस ने चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर मालूम हुआ आरोपी किराया बचाने के लिए पशुओं को वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरते हैं। पकड़े गए आरोपियों में भूरा पुत्र उम्मेद अली, राबिक पुत्र हबीब अली सहारिया टांडा, तोसीफ रजा पुत्र छोटे निवासी लंबाखेड़ा टांडा, शहजादे अली पुत्र कादम निवासी तोड़ीपुरा थाना टांडा और तेजराम पुत्र कुंदन सिंह निवासी हम...