हरदोई, जून 10 -- हरदोई। रद्धेपुरवा रोड पर अवैध तरीके से बकरा काटने की दुकान संचालन करने के आरोप में दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा। जबकि एक आरोपी की तलाश हो रही है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व सीओ सिटी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में शहर में रद्धेपुरवा रोड आबादी क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रही बकरा काटने की दुकान पर छापा मारा गया। इसमें संक्रमण होने की पूर्ण संभावना भी दिखाई दे रही थी। इस मामले में दुकानदार रद्धेपुरवा रोड निवासी जलील अहमद व खलील अहमद के खिलाफ खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें पुलिस ने जलील को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही ह...