बांदा, दिसम्बर 20 -- बांदा। संवादाता तिंदवारी थाने की पुलिस ने शनिवार को सुबह पशुओं से भरे तीन डीसीएम ट्रकों को पकड़ा है। वाहनों में क्षमता से पशु लादे गए थे और उनके साथ क्रूरता की जा रही थी। मौके से दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार को सुबह चार बजे चेकिंग में थी। मुखबिर ने जानकारी दी कि कुछ लोग पिकअप में जानवरों को लादकर फतेहपुर की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने खौड़ा तिराहा के पास दबिश दी तो वाहन पकड़े गए। मौके पर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन पिकअप में 19 पशुओं को लादा गया था। इनमें छह भैंस व 13 पड़िया शामिल थीं। गिरफ्तार आरोपियों में तिंदवारी के मूंगुस गांव निवासी आरएन उर्फ छोटू , फतेहपुर के तपनी (ललौली) गांव निवासी छेदीलाल, फूलचंद्र, तिंदवारी के सोनरही गांव निवासी संतोष, ति...