नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। पशु प्रेमियों ने लावारिस पशुओं के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में आए आदेश पर रद्द करने और जानवरों के लिए कड़े कानून बनाए जाने सहित कई मांगें की हैं। पशु क्रूरता मामलों का ऑडिट करने और नीति निर्माण में सामाजिक संस्थाओं को शामिल करने के मुद्दा भी उठाया। सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पशु प्रेमी संक्षय बब्बर और जसमीत कौर ने कहा कि कुछ सालों में पशुओं पर एसिड हमला, उत्पीड़न, हिट एंड रन और जहर देकर मारने जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। साथ ही आरोप लगाया कि पशु क्रुरता के मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करती है। लावारिस कुत्तों के प्रति जघन्य अपराधों की गंभीरता के बावजूद कई शहरों में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती। अगर दर्ज भी होती है तो ...