संभल, मई 16 -- सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें ईट से लदे डनलप न खींचने पर गोवंशीय पशु के पैरों के नीचे आग लगा दी गई। पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार को शहर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बदायूं रोड स्थित एक ईंट भट्ठा का बताया जा रहा था। वीडियो में ईंटों से लदे डनलप को भीषण गर्मी में गोवंशीय पशु खींच नहीं पा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद भट्ठा स्वामी ने डनलप चालक को गोवंशीय पशु के पैरों के नीचे आग लगाने की बात कही। जिससे चालक ने पशु के पैरों के नीचे पतेल डाल कर आग लगा दी। वीडियो में पशु आग के कारण पैर इधर उधर मार रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। गुरुवार को उप निरीक्षक शिवाज पुंडीर ने प्रगति बिहार कालोनी न...