जहानाबाद, मई 28 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाने की पुलिस ने गस्ती के क्रम में एक पिकअप वैन को पकड़ा। छोटे पिकअप वैन पर छह बड़े भैंसों को लाद कर लाया जा रहा था। जो पशु क्रूरता के अंतर्गत आता है। पुलिस ने मौके पर ही पिकअप में बैठे दो पशु व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में गोरख सिंह और सरोज कुमार हैं जो उदवंत नगर आरा के रहने वाले हैं। भैंस को गया के तरफ से आरा ले जाया जा रहा था। उनके पास पशु खरीदने का कोई कागजात भी नहीं था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दोनों पर पशु क्रूरता के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...