जहानाबाद, नवम्बर 16 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना की पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए 6 मवेशी (भैस) एवं एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पशु प्रेमी शशांक धर शेखर के बयान पर टेहटा थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें एक पिकअप गाड़ी 6 मवेशी (भैस) को जप्त किया गया है। साथ ही गाड़ी चालक परितोष पासवान को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी में कुर्तापूर्ण तरीके से 6 मवेशी (भैंस)को लादकर टिकारी से जहानाबाद की ओर ले जा रहा था, जिसे एनएच 22 के नानंदपुरा मोड के समीप जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...