जहानाबाद, मई 28 -- बाइपास पर चेकिंग के दौरान मवेशियों के साथ पकड़े गए थे भोजपुर के दो लोग दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट कर जप्त की गई शराब जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधि - व्यवस्था के मधेनजर और संगीन एवं सामान्य कांडों में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार की देर रात तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आठ लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें दो व्यक्ति पशु क्रूरता अधिनियम मामले में पकड़े गए हैं। दोनों भोजपुर जिला के निवासी हैं। बुधवार को उन्हें जेल भेजा गया। इसके अलावे। वारंटी और शराब मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी हुई। खबर के अनुसार टेहटा थाने की पुलिस ने बाइपास पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन को रोका। उस पर छह मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था। वाहन पर सवार भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भुपौली गां...