पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर। मोहद्दीपुर के पास पशु को बचाने के प्रयास में एक कार पेड से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। घायल का उपचार कराया जा रहा है। महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा की रहने वाली मनोरमा गुप्ता पत्नी नरेंद्र कुमार अपने पुत्र सौरभ के साथ रविवार दोपहर लगभग 12 बजे बंडा थाना क्षेत्र में रिस्तेदारी में कार से जा रही थी। तभी अचानक कार के सामने आवारा पशु आ गया। पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां- बेटा घायल हो गए। पास के ही चिकित्सालय लाए जाने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। युवक का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...