गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जानवर को चिकन मोमोज खिला कर वीडियो वायरल करने और वीडियो वायरल करने वाले युवक से मारपीट के अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में जानवार को चिकन मोमोज खिला कर वीडियो वायरल करने के आरोप में रितिक को गिरफ्तार किया है,जबकि रितिक से मारपीट करने के दूसरे मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय चमन खटाना निवासी पटेल नगर, 29 वर्षीय रोहित निवासी बार गुर्जर, 25 वर्षीय ललित निवासी मारुती कुंज,22 वर्षीय तेशव निवासी ज्योति पार्क और 20 वर्षीय आयुष्मान निवासी न्यू पालम विहार के रूप में हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने दो अलग-अलग सेक्टर-56 थाने में दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई। पुलिस ने हिंदू संगठन की शिक...