पीलीभीत, जुलाई 22 -- अमरिया। थाना अमरिया में तैनात उपनिरीक्षक अजय तिवारी ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि बिरहनी मोड़ पर दो युवक सितारगंज की ओर से बाइक लेकर आ रहे हैं। जिनके पास मीट है। उक्त लोग मीट को मझोला से होते हुए कस्बा न्यूरिया ले जाकर बेचते है। पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी करके बाइक सवार दोनों युवकों को कनपुरा मोड़ के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तस्लीम पुत्र शरीफ निवासी मोहल्ला मियां खां कस्बा व थाना न्यूरिया पीलीभीत बताया। उसके पास से 20 किलोग्राम मीट बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शमशुल पुत्र मकसूद अहमद निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा भट्टे वाली गौटिया कस्बा व थाना न्यूरिया के पास से 22 किलोग्राम मीट बरामद हुआ। पुलिस ने मु...